रांची, मई 18 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। मृतक लाइनमैन 26 वर्षीय नागेश्वर बेदिया की विधवा संगीता देवी को ठेकेदार जय माता दी कंस्ट्रक्शन ने रविवार को नगद 50 हजार रुपये मुआवजा राशि का भुगतान किया। कुल तीन लाख रुपये मुआवजे का भुगतान किया जाना है। 16 मई को गेतलसूद के जाराटोली निवासी लाइनमैन नागेश्वर बेदिया काड़री बाजार नामकुम में बिजली पोल से गिरकर मौत हो गई थी। शनिवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप, भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार, प्रमुख दीपा उरांव पीड़ित परिवार से मिले थे। मौके पर ठेकेदार से बात कर मुआवजा भुगतान करने को कहा गया था। रविवार को मुआवजा राशि का भुगतान जैलेन्द्र कुमार और ठेकेदार जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि पंकज कुमार साहू ने किया। जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार को ठेकेदार की ओर से शेष ढाई लाख रुपये का चेक पीड़ित परिवार को दिया जा...