रांची, सितम्बर 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार सोमवार को हुंडरू गाढ़ापर जाकर दो अनाथ बच्चों को सहयोग किया। एक सप्ताह पहले हुंडरू गढ़ापार निवासी स्व. मोगला बेदिया की पत्नी 45 वर्षीय बिरसी देवी की गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी। उन्होंने दो नाबालिग अनाथ बच्चे पुत्र कलेश्वर बेदिया और पुत्री मोनिका कुमारी को खाद्य सामग्री और नकद राशि देकर सहयोग किया। इधर प्रखंड के बीसा निवासी मानेसर महली का भी निधन पिछले दिनों हो गया था। जैलेन्द्र ने उनके परिजनों को भी श्राद्धकर्म के लिए सहयोग किया। मौके पर चंदन बड़ाइक, पंचम भोगता, शिबू बेदिया, शुभम बेदिया, शिवनारायण बेदिया, बुद्धदेव बेदिया, रमेश बेदिया और धनीराम बेदिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...