रांची, अगस्त 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। साल्हन गांव में एक भूखंड पर कब्जे को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट हुई। इस संबंध में दोनों पक्षों ने अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, सरकारी भूखंड पर चहारदीवारी निर्माण और सड़क पर जलजमाव को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, इसके बाद एक पक्ष पार्वती देवी उसके पति मनीराम महतो और दूसरे पक्ष के शिवचरण महतो, दिलेश्वर महतो, अजय महतो, विजय महतो, बालेश्वर महतो के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में पार्वती देवी और अजय महतो ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पार्वती देवी ने शिवचरण महतो, अजय महतो, विजय महतो, बालेश्वर महतो और अजय महतो ने मनीराम महतो, पार्वती देवी, राहुल महतो, शिव महतो के खिलाफ मारपीट करने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करा...