रांची, नवम्बर 30 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। बिहार के मधेपुरा जिले से आए किसानों का प्रशिक्षण रविवार को अनगड़ा के लालगढ़ स्थित मास संस्थान में रविवार को संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि मधेपुरा के उप परियोजना निदेशक रंजीत कुमार ने दीप जलाकर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मास संस्थान कृषि विविधता और समेकित कृषि विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने संस्थान के प्रांगण में लगाए गए पौधों और सब्जियों की सराहना की। रंजीत कुमार और मास संस्थान के सचिव विजय भरत ने कहा कि मास संस्थान किसानों की उन्नति के लिए बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने मास संस्थान के सचिव विजय भरत ने कृषि की रूपरेखा और इसके भविष्य के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...