रांची, नवम्बर 17 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रांची-मुरी मार्ग के जरवाडीह में बालू लदे बगैर नंबर प्लेट के ट्रैक्टर ने एक कार में टक्कर मार दी। घटना सोमवार की शाम सात बजे की है। हालांकि एयरबैग खुलने के कारण कार चला रहे हेसल निवासी संजय कुमार महतो बाल-बाल बच गए। लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। संजय कुमार महतो स्वास्थ्य विभाग में जिला समन्वयक हैं। वह अपने घर हेसल से डयूटी करने सिल्लीडीह जा रहे थे। टैक्टर मालिक मुसंगू का करमा रजवार है। घटना के बाद चालक बालू को अनलोड कर फरार हो गया। मौक पर पहुंची अनगड़ा थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। ज्ञात हो कि रांची-मुरी मार्ग में प्रतिदिन सैकड़ों हाईवा, ट्रक और ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों से बालू की ढुलाई की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...