रांची, जुलाई 7 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुटे गांव निवासी एनामुल अंसारी का कच्चा मकान धराशायी हो गया। घटना रविवार की रात तीन बजे की है। हादसे की जानकारी होते ही घर में सो रहे सभी लोग मुश्किल से बाहर भागकर जान बचाई। वहीं घर में रखे अनाज सहित कई सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गए। इस दौरान लोगों का शोर सुनकर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को घर से बाहर निकालने में सहायता की। एनामुल अंसारी ने बताया कि मकान गिरने से लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह पंचायत समिति सदस्य अमीर हमजा अंसारी और मुखिया नाजरीन परवीन मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत विभाग से मुआवजा दिलाने में हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...