रांची, जुलाई 9 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड की कुच्चू पंचायत के बदरी गांव निवासी पानो देवी का कच्चा मकान तेज बारिश में ढह गया। घटना मंगलवार की रात लगभग 10 बजे की है, जब पानो देवी अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थीं। अचानक मकान का आधा हिस्सा खपरैल और बल्ली सहित गिर गया, समय रहते सभी ने भागकर जान बचाई और एक कोने में रात गुजारी। पानो देवी ने बताया कि घर गिरने के बाद अब उनके पास रहने को जगह नहीं बची है और अबुआ आवास भी अब तक नहीं मिला है। जानकारी मिलते ही जेएलकेएम के केन्द्रीय सचिव सह ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बीडीओ से पीड़ित को अविलंब अबुआ आवास देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...