रांची, दिसम्बर 28 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा-गेतलसूद मार्ग पर सिरका के पास एक ऑटो पलटने से उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई। घटना रविवार की शाम पांच बजे की है। मृतका की पहचान 40 वर्षीय शिवानी देवी, पति लखन मिर्धा, निवासी नवागढ़, सिकिदिरी थाना क्षेत्र के रूप में हुई। बताया जाता है कि शिवानी देवी अपने परिवार के पांच अन्य सदस्यों के साथ ऑटो से रातू में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही थी। रास्ते में सामने से आ रहे बाइक को बचाने के दौरान ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही सिरका मुखिया रोशन मुंडा और स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी को ऑटो से बाहर निकाला। जानकारी मिलने पर अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम रजवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट...