रांची, जुलाई 21 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। गेतलसूद-अनगड़ा पथ पर पंचायत सचिवालय के पास अज्ञात बाइक की चपेट में आने से दो महिला, तीन स्कूली बच्चे और एक छोटी बच्ची समेत छह लोग घायल हो गए। घटना सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे की है। हादसे के बाद बाइक सवार हुंडरू फॉल की ओर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार गेतलसूद के बजरंग चौक निवासी है। बताया जाता है कि सोमवार को गेतलसूद साप्ताहिक हाट होने के कारण सड़क पर भीड़ थी। बाइक सवार बजरंग चौक से गेतलसूद साप्ताहिक बाजार की ओर आ रहा था गेतलसूद पंचायत सचिवालय के पास एक महिला को टक्कर मारने के बाद अस्पताल के पास तीन स्कूली बच्चों को चपेट में लेते हुए एक महिला और उसकी बच्ची को टक्कर मार दी। ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल एक महिला को अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर अनगड़ा थाना की पुलिस ...