रांची, दिसम्बर 22 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। विद्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अनगड़ा में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु नर्सों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और प्रभु यीशु का गुणगान कर क्रिसमस के महत्व को बताया। कॉलेज की निदेशक विद्या सिंह ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन मूल्यों और शिक्षा में मानवीय दृष्टिकोण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्रिसमस प्रेम, सेवा, करुणा और भाईचारे का संदेश देता है। मौके पर रवीश कुमार सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...