रांची, जून 15 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिरका पंचायत सचिवालय में रविवार को पंचायत स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें पंचायत क्षेत्र के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 60 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा और थाना प्रभारी हीरालाल साह उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान डॉ प्रदीप वर्मा ने सिरका पंचायत को आदर्श बनाने के लिए उसे गोद लेने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रोशनलाल मुंडा ने की। मौके पर साहेबराम महतो, मनोज कुमार चौधरी, कामेश्वर महतो, बलराम महतो, पारसनाथ महतो, अजीत महतो, दुर्गा महतो, संजय महतो, पूरनचंद फाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार, करमलाल महतो, विपिन मुंडा, ग्राम प्रधान बाबूलाल मुंडा, शिवा मुंडा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...