रांची, मई 17 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिरका विकास विद्यालय में शनिवार को पूरनचंद फाउंडेशन की ओर से पूरन की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन अनगड़ा प्रखंड में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुखिया रोशनलाल मुंडा और विशिष्ट अतिथि फाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार ने की। कार्यक्रम में कक्षा नौवीं और 10वीं के विद्यार्थियों का करियर मार्गदर्शन किया गया। ओलंपियाड, थीम आधारित ड्रॉइंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता और राइटिंग प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। कक्षा पांच से नीचे के विद्यार्थियों के लिए एक दिन देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच पेंसिल, कॉपी और किताबों का वितरण किया गया। मुखिया रोशनलाल मुंडा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कक्षा मार्ग...