रांची, अगस्त 2 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दुवारसिनी अंबाझरिया निवासी हरेन्द्र महतो ने शनिवार को अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि 31 जुलाई को अनगड़ा थाना क्षेत्र के दुवारसिनी अंबाझरिया निवासी हरेन्द्र महतो की पत्नी 15 हजार रुपये लेकर अपने प्रेमी सिल्ली थाना क्षेत्र के धनबसार निवासी के साथ फरार हो गई। इस मामले में हरेन्द्र महतो ने अनगड़ा थाना में शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद अनगड़ा थाना की पुलिस ने एक अगस्त को प्रेमीयुगल को पिस्का मोड़ रांची से बरामद कर लिया। थाना में प्रेमिका ने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। एक अगस्त को हरेन्द्र अपनी पत्नी को थाना से ले गया और शनिवार को धनबसार जाकर उसके प्रेमी को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...