रांची, अगस्त 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। नर्सिंग की छात्रा 20 वर्षीय अनिशा श्वेता ने सोमवार की रात अपने कमरे में दुपट्टे से पंखा में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा एक निजी विवि में पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार की सुबह नौ बजे अनगड़ा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। अनिशा श्वेता हेसल मिलन चौक के महतो होटल लॉज में रहती थी। मृतका गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के सेसीपतरा गांव की निवासी थी उसके पिता मनोज मिंज केरल में काम करते हैं जबकि चाचा लोवाडीह रांची में रहते हैं। बताया जाता है कि अनिशा पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद में चल रही थी वह अपने कमरे में अकेले रहती थी। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि उसने सुसाइट नोट भी लिखा है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए स्वयं को जिम्मेवार बताया है। पुलिस मौत के कारणों...