रांची, अक्टूबर 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गोंदलीपोखर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की दोपहर में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार मां पिलासो देवी और उसका पुत्र बुधराम लोहरा बोगईबेड़ा निवासी घायल हो गए। घटना के समय वे पेट्रोल पंप से तेल लेकर आ रहे थे। इसी बीच गलत साइड से आ रहे एक बाइक सवार ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। दोनों घायल को ग्रामीण सीएचसी अनगड़ा ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...