रांची, जुलाई 25 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रांची-मुरी मार्ग पर चमघाटी स्थित संकीर्ण पुलिया पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालकों को हल्की चोटें आई हैं। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे की है। दुर्घटना में एक ट्रक पुलिया से नीचे गिर गया जिससे दो घंटे तक आवागमन ठप रहा। इसके बाद अनगड़ा पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाकर आवागमन शुरू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...