रांची, सितम्बर 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिन महेशपुर के दृष्टि बाधित परिवार के साथ मनाया। इस परिवार के पांच में से चार सदस्य नेत्रहीन हैं। इस परिवार की एकमात्र स्वस्थ सदस्य नीलिमा का भी जन्मदिन बुधवार को था। पिछले दिनों इस दृष्टि बाधित परिवार ने भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार को फोन करके पांच केवीए के एक स्टेबलाइजर की मदद मांगी थी। इस परिवार ने कुछ दिन पूर्व अपनी आजिविका के लिए कागज का दोना-पत्तल बनाने की एक मशीन खरीदी थी। लेकिन वोल्टेज की समस्या के कारण मशीन चल नहीं रही थी। जैलेन्द्र कुमार ने पांच केवीए का नया स्टेबलाइजर खरीदकर परिवार को प्रदान किया। नेत्रहीन सोनिया मुंडा ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या का समाधान होने से अब दोनों-पत्तल का उत्पादन शुर...