रांची, अप्रैल 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। तीन दिन से लापता युवक हेसल निवासी 32 वर्षीय रिजवान अंसारी का शव शुक्रवार को हेसल तालाब में मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। युवक का शव तालाब में होने की सूचना पर मौके पर सात बजे पहुंची अनगड़ा पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस को ग्रामीण तालाब से युवक का शव नहीं निकालने दे रहे थे। वहीं एएसआई और पुलिस बल को आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। इस मामले में पुलिस को दुर्व्यवहार भी झेलना पड़ा। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को खिजरी विधायक राजेश कच्छप, सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, ओरमांझी इंस्पेक्टर अनिल तिवारी और अनगड़ा इंस्पेक्टर हंसे उरांव ने समझा-बुझाकर शांत कराया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद 12 बजे शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि रिजवान की...