रांची, मई 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रांची-मुरी मार्ग पर गोंदलीपोखर सीएचसी के पास ट्रक की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध रिशा महतो उर्फ सोहराय महतो की मौत हो गई। मृतक रिशा महतो लुपुंग गांव का निवासी था। घटना सोमवार की दिन लगभग साढ़े तीन बजे की है। सोहराय साइकिल पर घास लादकर अपने घर आ रहा था। उसी दौरान गोंदलीपोखर से मुरी की ओर जा रहे ट्रक (जेएच01एफए 3870) ने सोहराय को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम को हटवाया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...