रांची, जुलाई 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। विकास-रामपुर रिंग रोड पर चतरा ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह एक टैंकर और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया था उसे मुश्किल से निकालकर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। चतरा ओवरब्रिज पर एनएचआई द्वारा मरम्मत का काम होने से यहां बैरिकेट लगाकर रोड को वन-वे कर दिया गया है। इससे वाहन चालकों में भ्रम की स्थिति बन गई है। इधर, रिंग रोड पर जाम लगने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था। सूचना मिलने पर टाटीसिलवे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटवाया तथा आवागमन को सामान्य किया। रिंग रोड का घटिया निर्माण करने का आरोप चतरा के ग्राम प्रधान सह कांग्रेस नेता किस्टो कुजूर और सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा अंसारी ने रिंग रोड पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के लिए एनएचएआई के अधिकारियों क...