रांची, अप्रैल 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के खिजरीटोली में 21वां झंडागड़ी प्रार्थना सभा आयोजित की गई। धर्म मां चारी उरांव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की। खिजरी प्रार्थना सभा के संरक्षक सह समाजसेवी पारसनाथ उरांव ने कहा कि आदिवासी प्रकृति पूजक हैं। खिजरीटोली प्रार्थना सभा के बाद आदिवासियों में अपने धर्म के प्रति जागरुकता आई है। अनगड़ा पूर्वी क्षेत्र में सरना धर्म की लगातार लोकप्रियता बढ़ने से आदिवासी लोगों में धर्म परिवर्तन लगभग बंद हो गया है। मौके पर विशिष्ट अतिथि खिजरी विधायक की पत्नी रिया तिर्की, प्रमुख दीपा उरांव, हिरदू उरांव, हरखू मुंडा, मंटू उरांव, शशि उरांव, सुनीता उरांव, गांगी उरांव, सकरा बेदिया, महावीर बेदिया, मदन बेदिया, भजन बेदिया, सोमा उरांव, दीनबंधु उरांव, जौरी उरांव, गौरी देवी, अम्पी उरांव और ते...