रांची, दिसम्बर 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। गोंदलीपोखर चौक स्थित रुचि ज्वेलर्स दुकान से दिनदहाड़े दो लुटेरे 25 लाख रुपये का सोना और 60 हजार रुपये नकद भरा बैग लूट लिया। घटना शुक्रवार की सुबह 10:15 बजे की है। बताया जाता है कि जब दुकानदार शेखर सोनी पूजा करने के लिए अगरबत्ती जलाने के लिए अंदर गया उसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरे जेवर भरा बैग लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की है और उनकी तलाश में जुट गई है। ज्ञात हो कि रुचि ज्वेलर्स के संचालक शेखर सोनी सुबह दुकान पहुंचे। उन्होंने शटर खोलने के बाद आभूषण और पैसों से भरा बैग दुकान में रखा और पूजा करने के लिए अगरबत्ती जलाने अंदर चले गए। कुछ देर बाद जब लौटे तो देखा कि एक युवक उनका बैग लेकर भाग रहा था। शेखर सोनी ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक उसका पीछा किया, परंतु वह यु...