रांची, सितम्बर 30 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। साइकिल से गिरकर घायल हुई 10 वर्षीय प्रियंका कुमारी की सोमवार की शाम इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई। प्रियंका कुमारी हुंडरू गांव के स्व. जयप्रकाश बेदिया की पुत्री थी। वह बुटगोड़ा मिडिल स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। बताया जाता है कि 27 सितंबर को प्रियंका हुंडरू फॉल पुल के पास साइकिल चलाना सीख रही थी। इसी बीच वह अनियंत्रित होकर बीच सड़क में गिर गई। परिजन उसे इलाज के लिए विकास स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से 28 सितंबर को रिम्स लाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...