रांची, नवम्बर 29 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड की बीसा पंचायत में सिमरटोली से डहुआटोली वाया गुंदलीटोली तक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि अजय आर्या के नेतृत्व में शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में मानक के विपरीत घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और सड़क की मोटाई भी निर्धारित मानक से कम है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी, जैसे कनीय अभियंता और सहायक अभियंता, कभी भी काम का निरीक्षण करने नहीं आते हैं। मौके पर उपस्थित कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष अशोक बेदिया ने विभागीय अभियंताओं से फोन पर बात की और कहा कि जब तक निर्माण की उचित जांच नहीं हो जाती, तब तक काम बंद रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...