रांची, जुलाई 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। करंट लगने से घायल शृंगार व्यवसायी का सीएचसी अनगड़ा में ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को दिन के तीन बजे से शाम सात बजे तक घेराव किया। इसके बाद प्रशासन द्वारा संबंधित चिकित्सकों पर समुचित कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। जानकारी के अनुसार, अनगड़ा थाना क्षेत्र के बेड़वारी निवासी दीपक शर्मा अपने घर में खराब इनवर्टर ठीक कर रहा था उसी दौरान करंट लगने से वह पलंग के पाया से टकरा गया जिससे उसका सिर फट गया। हादसे के बाद परिजन उसे सीएचसी अनगड़ा ले गए, जहां से उसे सीधे रिम्स रेफर कर दिया गया। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे परंतु रास्ते में दीपक ने दम तोड़ दिया। मेडिका पहुंचने पर चिकित्सकों ने बताया कि अधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी स्वीटी देवी ने बताय...