रांची, अगस्त 30 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाहया पथ पर हेसलजारा के पास स्थित गड्ढे में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं ऑटो में सवार बीएड की तीन छात्राएं अश्रिता हीरो, तिलेश्वरी कुमारी और वेरोनिका केरकेट्टा घायल हो गईं। घटना शनिवार को दिन के तीन बजे की है। तीनों घायल छात्रा जेडी नेशनल बीएड कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। सभी कैंब्रिज बीएड कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही थीं। बताया जाता है कि कुल आठ छात्राएं बीएड की परीक्षा देकर ऑटो में सवार थी थे। वहीं दूसरे ऑटो में पीछे से आ रहे जसपुरिया बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने घायल छात्राओं को सीएचसी अनगड़ा पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...