रांची, मार्च 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हेसल टोल गेट के पास एसयूवी की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम छह बजे की है। मृतक 55 वर्षीय बेलाल अंसारी अनगड़ा थाना क्षेत्र के चिलदाग का निवासी था। आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम छह बजे से आठ बजे तक सड़क जाम कर दी। इससे सड़क के दोनों तरफ एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। बताया जा रहा बिहार जा रही एसयूवी (बीआर21एई 0319) ने नेवरी से अपने घर चिलदाग लौट रहे मो बेलाल अंसारी को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी मिलने पर अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह, एसआई रविशंकर सिंह सहित पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इस दौरान पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, परवेज खान, अब्दुल इमाम अंसारी, जलनाथ चौधरी, मु...