रांची, मई 2 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जोन्हा में टाटी जोन (टाटी और सुरसू पंचायत) में आजसू पार्टी का एकदिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम सीताराम रजवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा ने कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल, एकजुटता, मानसिक मजबूती, समय का प्रबंधन, व्यवहारिकता पर जोर देने की बात कही। विशिष्ट अतिथि बीरेन्द्र भोगता ने कहा कि आजसू पार्टी को मजबूत करने के लिए इसी तरह प्रशिक्षण होना चाहिए, ताकि कार्यकर्ता मानसिक रूप से मजबूत बन सके। महिला अध्यक्ष घासनी देवी ने दीदियों को अपने टोले में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों पंचायत के 19 गांव के सभी मोर्चा के प्रभारी शामिल हुए। मौके पर जिला सचिव शंकर बेदिया, बलराम मुंडा, भोलानाथ बेदिया, मोतीलाल कुम्ह...