रांची, जनवरी 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। विद्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से मंगलवार को अनगड़ा चौक पर एक दिनी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। कॉलेज की निदेशक विद्या सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में बीएससी और जीएनएम की प्रशिक्षु नर्सों ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर के दौरान आसपास के क्षेत्रों से आए 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें जरूरी परामर्श दिया गया। निदेशक विद्या सिंह ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य प्रशिक्षु नर्सों को सीधे समाज से जोड़ना और स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सामाजिक सहभागिता के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जांच टीम में गणेश कुमार, प्रिया कुमारी और हेमंती कुमारी आदि प्रशिक्षु शामि...