रांची, सितम्बर 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बेड़वारी में शुक्रवार को सोलर पैनल इंस्टॉलेशन ट्रेनिंग शुरू की गई। इसका उद्घाटन उषा मार्टिन प्रालि के महाप्रबंधक डॉ मयंक मुरारी, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, लोक भारती के प्रबंधक प्रकाश शुक्ल, शैलेश मिश्र और भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा ने किया। यह प्रशिक्षण उषा मार्टिन के सीएसआर और लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। इसमें नामकुम और अनगड़ा के विभिन्न गांवों के 30 युवा इसमें शामिल होंगे। यह क्षेत्र का पहला सोलर ऊर्जा वोकेशनल कोर्स है। डॉ मयंक मुरारी ने कहा कि आने वाला समय सोलर ऊर्जा का है, इसलिए युवाओं को इसमें दक्ष होना होगा। उन्होंने बताया कि यह हुनर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा और स्वरोजगार का मार्ग खोलेगा। प्रकाश शुक्ल ने इसे सशक्त गांव ब...