रांची, दिसम्बर 25 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। शहीद निर्मल महतो की जयंती पर गोंदलीपोखर चौक पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। भाजपा, आजसू, कुरमी महासभा सहित अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र महतो, मनोज चौधरी, अजय महतो, शिवशंकर केशरी, नीलकंठ चौधरी, सुनील महतो, कुरमी महासभा के अध्यक्ष कारीनाथ महतो, मोहन महतो, आजसू पार्टी के सचिव पारसनाथ उरांव, जीतेन्द्र सिंह, ज्योतिष महतो, जलनाथ चौधरी, जगन्नाथ महतो, रामसाय मुंडा, रामनाथ महतो, राजेंद्र महतो, चामू महतो और रामेश्वर महतो आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...