रांची, अप्रैल 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड की बीसा पंचायत के गोंदलीटोली में शनिवार को पेयजल विभाग ने खराब सभी चापानलों की मरम्मत कराई। गोंदलीटोली में दो और महुआटोली में एक खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कराई। वहीं अन्य पंचायतों में चापानलों की मरम्मत सोमवार तक कर ली जाएगी। विभाग के कनीय अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि चापानल खराब होने की सूचना मिलते ही विभाग त्वरित कार्रवाई कर रहा है। प्रखंड में पेयजल की समस्या के शत-प्रतिशत समाधान का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात हो कि हिन्दुस्तान ने 25 अप्रैल को बीसा पंचायत के गोंदलीटोली के 125 परिवार कुएं का दूषित पानी पीने को विवश खबर को प्रमुखता से छापा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...