रांची, मई 2 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के गेतलसूद निवासी एतवा उरांव को कांग्रेस पार्टी का अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। गुरुवार को ग्रामीणों जिलाध्यक्ष डॉ राकेश किरण ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी। एतवा उरांव ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेवारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। एतवा उरांव को प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांके विधायक सुरेश बैठा, विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, मीडिया समन्वयक कुलेश्वर मुंडा, मेरी तिर्की, फारूक खान, दीपा उरांव, राजेन्द्र मुंडा, जयपाल हजाम, पंचू तिर्की, दिनेश प्रमाणिक प्रबल कुजूर, साकिर अंसारी और संदीप कच्छप आदि ने बधाई दी है।...