रांची, अप्रैल 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा और गोंदलीपोखर में रविवार को रामनवमी के मौके पर शस्त्र चालन और झांकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। महावीर मंडल गोंदलीपोखर द्वारा आयोजित झंडा मिलन में 25 गांवों की भागीदारी रही, जिसमें रामायण पर आधारित आकर्षक झांकियां निकाली गईं। कार्यक्रम में लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए। सिकिदिरी में मेला और अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें 11 गांवों की टीमों ने भाग लिया। झांकी प्रतियोगिता में महावीर मंडल महतो टोली हेसातू को प्रथम पुरस्कार मिला। साहेदा मोड़ में भी शोभायात्रा और अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि जैलेंद्र कुमार ने भगवान राम के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...