पलामू, नवम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक ने मेदिनीनगर में शुक्रवार को भारत सरकार के वित मंत्रालय के अंतर्गत शुरू किए गए, आपका पूंजी आपका अधिकार, अभियान के तहत अनक्लेम्ड वित्तीय संपतियों के निपटान के लिए शिविर लगाया। इस शिविर में पांच जमाकर्ताओं को उनकी राशि वापसी का प्रमाणपत्र दिया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सह पलामू के उप-विकास आयुक्त मो जावेद हसन ने एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अमिय अभिषेक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार, नाबार्ड के डीपीएम शालीन लकड़ा, जेएसएलपीएस के डीपीएम अनिता केरकेटा आदि के साथ पांच जमाकर्ताओं को राशि वापस कराई। शिविर में विभिन्न वितीय संस्थाओं मे अनक्लेम्ड वितीय संपतियों और उन्हे सरलता से पुनः प्राप्त करने के संबंध मे विस्तार से बताया गया। आपकी पूंजी आपकी अधिकार अभियान भार...