गोड्डा, दिसम्बर 10 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के निर्देशानुसार गोड्डा जिले में अनक्लेम्ड डिपोजिट से संबंधित जागरूकता और निस्तारण के उद्देश्य से एक जिला स्तरीय विशेष शिविर 12 दिसम्बर को इंडियन बैंक आरसेटी भवन,गोड्डा में आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। वे लोगों को अपने बैंकों में पड़े निष्क्रिय या अनुपयोगी खातों (अनक्लेम्ड अकाउंट्स), सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट्स), पीपीएफ, और अन्य जमा योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे तथा इन खातों से जुड़ी धनराशि की प्राप्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया से सभी को अवगत कराएंगे। इसकी जानकारी आरसेटी के निदेशक बिनय यादव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...