पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला में अनक्लेम डिपॉजिट 68.07 करोड़ हकदारों को वापस होगा। जिले के करीब 2.25 लाख अकाउंट में यह राशि अनक्लेम है जो हकदारों को लौटाया जायेगा। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 10 वर्ष से अधिक समय से निष्क्रिय खातों में जमा अनक्लेम डिपॉजिट को उनके सही मालिकों को वापस लौटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्णिया जिले के अग्रणी बैंक द्वारा एक कैंप का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक की पूर्णिया शाखा के शाखा परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी अंजनि कुमार रहे। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) सुरभि, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नीताय कुमार झा , अग्रणी जिला प्रबंधक पूर्णिया दीपक कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक भारतीय...