नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गुरुवार को 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ शामिल हुई। इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य देशभर के नागरिकों को यह विश्वास दिलाना है कि उनका प्रत्येक अनक्लेम्ड रुपया ( चाहे वह बैंक में हो, म्यूचुअल फंड, बीमा, शेयर या डिविडेंड से संबंधित हो) पूर्ण रूप से सुरक्षित है और उसे वास्तविक हकदार को ही वापस किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली के प्रत्येक जिले में शिविर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत दिल्ली के प्रत्येक जिले में शिविर स्थापित किए जा रहे हैं। हर कैंप में विशेष हेल्पडेस्क बनाए गए हैं, जहां नागरिक डिजिटल माध्यम से अपनी अनक्लेम्ड राशि से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते ह...