मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विभिन्न बैंकों के खातों में वर्षों से पड़ी हुई अनक्लेम्ड राशि अब खाताधारकों या उनके नामितों को बैंक प्रबंधन वापस करेगा। इसके लिए सभी बैंक शुक्रवार से अपने क्षेत्राधिकार वाली बैंक शाखाओं में विशेष शिविर लगाएगा। इसको लेकर बुधवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) दिनेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता से बैंकों के प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की बैठक एलडीएम के कार्यालय में हुई। एलडीएम ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों में 10 से अधिक समय से लेन देन नहीं करनेवाले खातों को अनक्लेम्ड खाता में परिवर्तित कर दिया गया है। ऐसे खाता के खाताधारकों के लिए अपना पैसा वापस पाने का मौका है। वर्तमान में सभी बैंकों की विभिन्न शाखाओं को मिलाकर कुल 5,48,914 खातों में बिना क्लेम की हुई करीब 174.58 करोड़ की राशि प...