फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद, आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत वित्तीय विभागों में 10 वर्षों से अधिक निष्क्रिय एवं दावा रहित अनक्लेम्ड डिपोसिट के खाते के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को विकास भवन परिसर में शिविर लगाया गया। इसमें विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों ने निष्क्रिय खातेदारों से संपर्क साधा और त्वरित निस्तारण के लिए प्रयास किया। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आपकी पूंजी आपका अधिकार की पहल के तहत बैंकों द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने बैंकों की इस मुहिम को सफल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे अनेक खातेदार हैं, जिन्हें ज्ञात भी नहीं है कि उनकी राशि बैंकों में जमा है। बैंकों के लिए उन खातेदरों को पता लगाना कठिन अवश्य है, लेकिन ऐसे कार्य से बैंक अनेक खातेदारों को लाभान्व...