रांची, नवम्बर 19 -- रांची। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) भारत सरकार के निर्देश पर रांची में अनक्लेम्ड डिपॉजिट संबंधी जागरुकता और निस्तारण के लिए शुक्रवार को जिला परिषद भवन अहीर टोली में सुबह 11 बजे विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री करेंगे। वहीं, शिविर में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि निष्क्रिय खातों, सावधि जमा, पीपीएफ आदि की जानकारी देंगे और राशि प्राप्ति की प्रक्रिया समझाएंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने पुराने या मृतक परिजनों के खातों की जानकारी के साथ शिविर में पहुंचकर योजना का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...