गुड़गांव, मार्च 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में शनिवार देर शाम टीम राब्ता की ओर से प्रस्तुत नाटक 'वो अफ़साना' ने. लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह नाटक पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम और कवि एवं गीतकार साहिर लुधियानवी के बीच अनकहे बंधन के बारे में है। संगीतमय नाट्य प्रस्तुति और कविता पाठ के माध्यम से उनके बीच दर्द और लगाव को बुना गया। सुंशात लोक फेज-एक के द पाम क्लब में नाटक 'वो अफ़साना' का आयोजन किया गया। इसमें साहिर का किरदार शमिर ने जबकि अमृता का जयश्री ने निभाया। अंकित और श्रेया ने गाने गाए जबकि लाइट एंड साउंड का संयोजन स्वाति की ओर से किया गया। टीम राब्ता के सभी कलाकार दिल्ली के रहने वाले हैं। आठ मार्च को साहिर लुधियानवी का जन्मदिन था। जयश्री ने बताया कि उन्होंने डेढ़ साल तक शोध किया। यह नाटक अमृता प्रीतम की लिखी गई क...