पटना, नवम्बर 2 -- Anant Singh Arrest: छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह अब कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं। बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से JDU के प्रत्याशी अनंत सिंह को दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़े केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में जो FIR दर्ज कराई गई है उसमें यह दावा किया गया है कि अनंत सिंह ने ही दुलारचंद यादव को गोली मारी थी। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि वहां मौजूद उनके समर्थकों ने इसके बाद दुलारचंद यादव पर थार चढ़ा दी थी। इस मामले में दुलारचंद यादव के पोते नीरज कुमार ने जो एफआईआर दर्ज करवाई है उसमें कहा है कि घटना 30 अक्टूबर को हुई है। घोसवारी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआऱ में कहा गया है कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दुलारचंद और उनके सहयोगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रियदर्शी पीय़ूष के समर्...