पटना, जनवरी 30 -- बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी पर गुरुवार यानी आज एमपीएमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई होगी। इस बाबत पूर्व विधायक के वकील ने पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई गोलीबारी के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह की ओर से जमानत अर्जी दायर की थी। थोड़ी देर में अदालत में सुनवाई के बाद इस यह साफ हो सकता है कि अनंत सिंह जेल से छूटेंगे या फिर अभी अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा। मालूम हो कि गोलीबारी की इस घटना में अनंत सिंह नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं। पूर्व विधायक ने पिछले दिनों बाढ़ कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्समर्पण किया था। इसें बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए उन्हें बेउर जेल भेज दिया था। साथ ही मुकदमा के अभिलेख को पटना के एमपीएमएलए की...