पटना, नवम्बर 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट फिलहाल मोकामा है। यहां से जेडीयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह को दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जेल जाना पड़ा है। इस प्रकरण ने एक तरफ जातीय ध्रुवीकरण को बढ़ा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अनंत सिंह के भविष्य पर भी चर्चाएं जोरों पर हैं। उनके विरोधियों का कहना है कि अनंत सिंह को बीच चुनाव में हुआ यह हत्याकांड भारी पड़ेगा। वहीं कुछ विश्लेषकों की राय अलग है। वे मानते हैं कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अब चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गई हैं। ऐसी स्थिति में अनंत सिंह जेल के अंदर से भी काफी मजबूत हैं। वजह यह कि पत्नी के चुनाव में उतरने से एक पीड़ित वाला संदेश जाएगा और जनता का समर्थन मिल सकता है। इसके अलावा भूमिहार बहुल इस सीट से उन्होंने बिरादरी का समर्थन मजबूती के साथ मिल सकता है,...