पटना, नवम्बर 2 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना जिले के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड से सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस केस में मोकामा के जेडीयू प्रत्याशी एवं बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की जा सकती है। वहीं, बाहुबली दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनकी मौत की गुत्थी उलझ गई है। पुलिस इसे प्रथमदृष्ट्या हत्या का मामला मान रही है, लेकिन मर्डर के बजाय हादसे की बात से भी इनकार नहीं कर रही है। दुलारचंद यादव की मौत पर अब भी कई सवाल अनसुलझे हैं। जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को मोकामा के टाल क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों की भिड़ंत्त हो गई थी। गाली-गलौज से शुरू हुई बात बाद में पथ...