पटना, दिसम्बर 11 -- मोकामा के विधायक अनंत सिंह एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि, चर्चा इस बार उनके अनोखे अंदाज की नहीं बल्कि बिहार सरकार द्वारा उन्हें मिले नए घर को लेकर हो रही है। बिहार सरकार ने मोकामा विधायक अनंत सिंह को पटना के वीरचंद पटेल पथ पर स्थित एक डुप्लेक्स फ्लैट आवंटित किया है। इस फ्लैट का नंबर 8/11 है। अब इस फ्लैट के आगे मोकामा और विधानसभा संख्या-178 लिखा गया है। सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या अब अनंत सिंह एक माल रोड स्थित अपने पुराने आवास को खाली करेंगे? कहा जा रहा है कि जो डुप्लेक्स अनंत सिंह को दिया गया है वो उनके पुराने बंगले से छोटा है। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण विभाग ने एक खत जारी किया है। इसमें सभी निर्वतमान विधायकों को एक-एक डुप्लेक्स दिया गया है। इन्हीं में से एक डुप्लेक्स अनंत सिंह को भी मिला है। बताया जा रहा है कि ...