नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हॉट सीट मोकामा से जदयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह तो होना ही था। बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है। जेडीयू ने तेजस्वी यादव के बयान पर जवाब देते हुए जेल में बंद दानापुर विधायक एवं राजद उम्मीदवार रीतलाल यादव पर नेता प्रतिपक्ष को घेरा है। जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि मोकामा उनका जन्मस्थान है। 2005 के पहले यह क्षेत्र कत्लगाह बना हुआ था। बेटे की मौत पर पिता को रोने का अधिकार नहीं था। नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद यहां स्थिति में सुधार हुआ। जमीन विवाद को लेकर घटनाएं होती रहीं लेकिन बड़ी वारदात नहीं हईं। चुनाव से पहले जब बड़ी घटना हुई तो सरकार ने बिना भेदभाव के कार्रवाई कर दी। नीरज ने कहा कि ...