पूर्णिया, सितम्बर 11 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ प्रखंड के दनसार पंचायत के गेहुवा गांव में गाजे-बाजे के साथ अनंत भगवान की प्रतिमा का विसर्जन संपन्न हुआ। वार्ड नंबर 6 में स्थित अनंत भगवान का यह विसर्जन पूजा कमेटी के सदस्यों, ग्रामीणों और युवाओं की भारी संख्या में उपस्थिति में संपन्न हुआ। तीन दिनों तक भक्ति और श्रद्धा के साथ अनंत भगवान की प्रतिमा की पूजा की गई। विशेष रूप से महिलाओं ने इन दिनों में उत्साहपूर्वक पूजा-अर्चना और आरती में भाग लिया। विसर्जन समारोह के दौरान विष्णु भगवान, गणेश भगवान, लक्ष्मी माता समेत अन्य देवी-देवताओं की जय-जयकार से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा। इस क्षेत्र का अनंत चतुर्दशी मेला वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित होता आ रहा है। गेहुवा गांव में एकमात्र अनंत चतुर्दशी का विशेष मंदिर होने के कारण दूर-दराज से ...