अररिया, सितम्बर 9 -- एक पिस्तौल, दो मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, बाइक व नगद 22 सौ रुपए बरामद भरगामा पुलिस ने पब्लिक की सूचना पर रहड़िया अनंत मेला में की कार्रवाई अररिया,निज संवाददाता जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के रहड़िया स्थित अनंत पूजा मेला में हथियार के साथ घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश रॉबिन यादव रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा का रहने वाला है। पुलिस ने रॉबिन यादव के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन,पांच जिंदा कारतुस,बाइक व नगद 22 सौ रुपए बरामद किया है। कुख्यात रॉबिन यादव के खिलाफ रानीगंज और भरगामा थाना में पूर्व से 12 आपराधिक मामला दर्ज है। सोमवार को एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रविवार की शाम भरगामा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शंभू कुमार झा को रात्रि गश्ती के दौरान...